THE STORY OF TWO FRIENDS BY SANDIP MAHESWARI
दोस्तों यह कहानी संदीप महेश्वरी जी ने अपने YOUTUBE CHANNEL पर सुनाया था। जो बहुत ही प्रेरणादायक है। इसे में आपलोगो के साथ शेयर करना चाहता हूँ। यह कहानी है दो बच्चों की जो एक एक गांव में रहते थे। एक 6 साल का और दूसरा 10 साल का था। वे दोनों एक साथ खेलते एक साथ रहते थे। एक दिन दोनों गांव से कुछ दूर निकल आया था। और खेलते खेलते उनमे से एक जो 10 साल का था वो कुँए में गिर गया और उसे तैरना नहीं आता था। जो 6 साल का बच्चा था उसने अपने आस पास देखा उसे कोई नजर नहीं आया जो उसकी मदद कर सके। और फिर उसकी नजर एक बाल्टी पर पड़ी जिसमे रस्सी बँधी हुई थी। उसने तुरंत बाल्टी को कुँए में डाला और अपने दोस्त को बोला पकड़ लो इसे और उसने पूरी ताकत लगाकर खींचने लगा और तब तक खींचता ही रहा जब तक वह ऊपर नहीं आ गया। और जैसे ही वह ऊपर आया दोनों खुश हो गए और गले मिले। और उन्हें अब इस बात का डर लग रहा था की गांव जायेंगे तब बहुत पिटाई होगी जब ये सब चीजें बताएँगे। और दोनो गांव वापस आये और उन्होंने जब ये सब बताया की उनके साथ ऐसा हुआ तब किसी ने उन्हें डांटना तो दूर किसी ने विश्वाश ही नहीं कि