5 life changing quotes

अच्छे एवं आपके जीवन को बदलने वाले सुविचार तथा आपकी सोच को प्रभावित कर अच्छे दिशा में ले जाने वाली सुविचार पढ़िए, हिंदी तथा English में। पहले अधूरा ज्ञान खतरनाक होता था आज ज्यादा ज्ञान खतरनाक बन चूका है। घबराहट मात्र सिर्फ एक कल्पना है आप ताकतवर है यह आपकी वास्तविकता है आप अपना ध्यान खुद की ताकत की ओर ले जाएं। आप अपने फ़ोन को निचे रखकर अपने शरीर को ऊपर उठाकर कसरत कीजिये। दुनियाँ का सबसे समझदार व्यक्ति वह है जो यह जानता है की वह कुछ नहीं जानता है। अर्थात : यह सुविचार इस आधार पर कही गयी है की जैसे आज के इस सोशल मीडिया के ज़माने में कुछ लोग कहीं से कुछ भी पढ़ लेते है और उसे सच मान लेते है एवं ऐसा व्यवहार करते है जैसे वह पूरी सच जानते है, चाहे वह बात गलत हो या सही। इसलिए दोस्तों कोई भी बात हो "सकरात्मक या नकरात्मक" बिना पूरी बात जाने उसे सच न माने। आज के समय में ज्यादातर इंसान बातें महानता की और कार्य स्वार्थी जैसे करते है लेकिन महान वह बनता है जो ...