Posts

Showing posts from November, 2021

Shiksha jaruri hai - शिक्षा जरूरी है

Image
यह कहानी आपको शिक्षा का महत्व बताएगी  एक बार एक गाँव में दो लड़के रहते थे, दोनों की प्रकृति भिन्न थी। दोनों के काम विपरित थे । एक का नाम राकेश था, दुसरे का नाम मुकेश था। जब दोनो को विद्यालय भेजा जाता था तो राकेश विद्यालय जाने से कतराता था। दूसरी तरफ मुकेश को  विद्यालय जाना पसन्द था क्योंकि उसे नये-नये चीजे जानना और पढ़ना अच्छा लगता था। राकेश जब विद्यालय नहीं जाना चाहता था तो उसके माँ-बाप उसपर जरा सा भी दबाव नहीं डालता था। उसके माता-पिता का मानना था कि पढ़ने-लिखने से कुछ नहीं होगा। आखिर में उसे मेहनत-मजदुरी करके ही खाना पड़ेगा।  जैसी नजर वैसी दुनिया  राकेश दिनभर शैतानी करके गाँव वालों को परेशान करता था। जब-जब गांव वाले उसके माँ-बाप की समझाने आते तो वह लोग हँस कर कहते - " जवान खून है अभी थोड़ी बदमाशी तो करेगा ही " दूसरी तरफ मुकेश अच्छी - अच्छी चीजें विद्यालय से सीख कर आता और उसे अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करता, लोगो से अच्छे व्यवहार करना, जीवो की सेवा करना, पेड़-पौधे लगाना और साफ-सफाई रखना। एकदिन राकेश ने मुकेश के खेतों में भेड़-बकरियों को छोड़ दिया। उसके सारे साग-सब्जी खराब हो गये।

6 lesson learn random quotes

Image
6 life's lesson learn random quotes in hindi जीवन में सीखी हुई ६ ज्ञान  1. किसी भी लक्ष्य को पाने की तीव्र इच्छा ही आपको सफल बनाता है  यदि लक्ष्य को पाने की सच्ची चाह मन में हो तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।  2. बुरे आदत को छोड़ने का सही वक्त कल नहीं, आज और अभी होता है।  3. जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो २ बाते हमेशा याद रखे  १ . यदि आप कोई गलती करते है तो उसे स्वीकारना सीखे।  इससे आपका अहम कम होगा।  २. अपनी गलती स्वीकारने के बाद अफसोस न करे, उसमे सुधार करे।  इससे आपका मन हल्का होगा और आप अपनी गलतियों से सीखना शुरू कर देंगे।  4. इस दुनिया में पायी जाने वाली कोई भी चीज अच्छी, बुरी, शांत या खतरनाक नहीं होता है  यह हमारे दिमाग में मौजूद मात्र एक जानकारी है, जो हमेशा नयी जानकारी के आने के बाद बदल जाती है।  5. हर किसी की अपनी-अपनी खासियत होती है, रंग-रूप, ऊंच-नीच, छोटा - बड़ा न पहले महत्वपूर्ण थी और न आज है।   भगवान ने सबको सर्वश्रेष्ठ बनाया है, बस जरूरत है तो तराशने की।  6. तन से विकलांग व्यक्ति सबकुछ कर सकता है, लेकिन मन से विकलांग व्यक्ति कभी कुछ नहीं कर सकता।