BEST HINDI MOTIVATIONAL QUOTE OF 2020
जितना अधिक आपका शरीर दर्द सहता है उससे कई गुना वह मजबूत हो जाता है जितना अधिक आपका दिमाग समस्याओं का सामना करता है उससे कई गुना अधिक आपका दिमाग तेज हो जाता है। इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है हम वह सब कुछ कर सकते है जो हम सोच सकते है और हम वह सब कुछ सोच सकते है जो अभी तक सोचा नहीं है। बारिश के समय जब सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है तब बाज बादलो के ऊपर उड़कर बारिश को ही टाल देता है उसी तरह जीवन में समस्याओं का आना आम बात है लेकिन हम समस्याओं को किस तरह सुलझाते है यह हमारे बुद्धि और ताकत का परिचय देता है। अगर आपका कोई लक्ष्य है, तो कभी भी किसी के लिए ज्यादा भावुक न हो क्योंकि यह आवेग हमेशा आपके लक्ष्य के बिच बाधा बनेगा। मिटटी सभी पेड़ पौधों के लिए समान होती है फिर भी उनके गुण और स्वाद अलग होते है क्योंकि वह मिट्टी से वैसा ही गुण अवशोषित करता है ये दुनिया भी हम सभी के लिए समान ही है और यह हमपर निर्भर करता है की किस तरह के गुणों से हम स्वयं का निर्माण करते है। a BEST HINDI MOTIVATIONAL QU