Happy new year 2020
Happy new year 2020 हेल्लो दोस्तों नया साल आ चूका हैं। आपको नये साल की हार्दिक शुभ कामनाएँ। दोस्तों नये साल में आप पुरानी बातो को भूल जाये और नये जिन्दगी शुरू करे। हम सब के जीवन में कुछ दुःख भरे पल आये होंगे। और नये साल के बहाने हमें नयी उम्मीद और नयी रौशनी मिलती है। और इस तरह हम अपनी नयी जिंदगी शुरू कर सकते है। सुबह जल्दी उठे और ईश्वर से प्राथना करें। है ईश्वर नये साल में हमें नयी ऊर्जा दे ताकि हम अपने बुरी आदतों को और बुराई को छोड़कर अपने अच्छे कामों में ध्यान दे। अपना बैग पैकिंग करे और बाहर घूमने जाये और खूब मस्ती करें लेकिन यहाँ कुछ लोग मस्ती के नाम पर ज्यादा शराब पीना और धूम्रपान करना समझते है। और पीकर एक जगह उलट जाते हे। और तो और अपने दोस्तों को भी सिखाते है, आओ हमारे साथ शराब पियो नये साल में मस्ती करो, अरे एकबार पिने से थोड़ी कुछ होता है और इस तरह एक गन्दी आदत की शुरुवात होती है। और यही पहलीबार आपकी ज़िन्दगी का पहला गलत कदम होता हे। शराब क्यों खराब है ? जानना है तो कुछ दिन शराब की दुकान सामने बैठे रहे, आपको पता चल जायेगा कैसे इनलोगो का वह गलत एकदिन इनको हमेशा के लिए शराब मे