BHUT AUR SAHASHI INSAN - भुत और साहसी इंसान
एकबार एक आदमी का व्यापार में बहुत घाटा हो गया था। वह आदमी अकेला था, उसका इस दुनियाँ में कोई नहीं था। उसके माँ- बाप बचपन में गुजर गए थे, जब वह मात्र १० साल का था। तभी वह अपना गांव छोड़ शहर आ गया था। मेहनत-मजदूरी कर वह बड़ा हुआ और अपना व्यवसाय खड़ा किया। लेकिन जब उसका व्यापार में घाटा हो गया तो वह शहर से अपने गांव वापस जाकर वहीं बसने की योजना बनाई। पढ़े प्रेरणादायक कहानी - आलसी सोच का फल जब वह गांव आया तो सभी गांव वाले उसके पास आये और उसका हाल समाचार पूछा। उसके बाद उससे कहा की बेटे तुम रहोगे कहाँ ? तुम्हारा घर तो टूट-फुट गया है और उसमें एक भयानक भूत रहने लगा है। वह उस घर में जाने वालो पर हमला कर देता है। उस आदमी ने कहा आप सब चिंता न करे, मेरे जाते ही सभी भूत-प्रेत भाग जायेंगे। वह आदमी अपने घर गया और उसकी साफ-सफाई की और रहने की व्यवस्था की। रात हुई, वह खा-पीकर सो गया। अचानक आधी रात को उसे डरावनी आवाज सुनाई दी, जो उसे कह रह था यहाँ से चले जाओ वरना तुम्हारी खैर नहीं। वह आदमी उठा और कहा - तुम कौन हो ? भुत - पहले तुम बताओ, तुम कौन हो ? और यहां क्या कर रहे हो? आदमी - में इस का घर का मालिक हूँ।