Posts

Showing posts from July, 2021

2 medhak ki kahani

Image
दो मेढक की एक प्रेरणादायक कहानी  दो मेढक थे, उनमें बहुत गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ-साथ रहते और कहीं भी जाना होता तो साथ-साथ ही जाते। जो दूसरा मेढक था, वह बहरा था। पहला मेढक दूसरे मेढक के इशारों को अच्छे से समझता और उससे इशारों से बात करता था, इसलिए उन दोनों मे अच्छी दोस्ती थी। एक दिन दोनों ने तय किया की वे लोग अपने तालाब से दूसरे तालाब की और घूमने जाएंगे।  समस्याओं से लड़ो - स्वामी विवेकानंद  दूसरे दिन, दोनों अन्य तालाब की सैर करने निकल पड़े। बहुत दूर जाने के बाद भी उन्हें कोई तालाब नजर नहीं आया। उनके सामने एक पहाड़ी था, दूसरा मेढक ने इशारे से कहा कि पहाड़ी पर चढ़ कर देखते है कि कोई तालाब दिख रहा है क्या ? नहीं तो हम घर वापस लौट जाएंगे। दोनों ने पहाड़ पर चढ़कर देखा थोड़ी सी दूरी पर एक बड़ा तालाब है। फिर दोनों तालाब की ओर जाने के लिए निचे उतरने लगे। अचानक पहाड़ी पर से उन दोनों का पैर फिसला और वे फिसलते - फिसलते एक गड्ढे में गिर गया। उनलोगों ने गड्ढे में देखा की पहले से कुछ मेढक मरे हुए थे। यह देख, वे दोनों चिल्लाने लगे, उनके चिल्लाने के आवाज़ से पास के तालाब के सारे मेढक आ गए। सभी मेढको को द

Life's lesson hindi

Image
जीवन की सिख  यदि तुम सोचते हो, तुम महान हो यह  तुम्हारी अच्छी सोच है  लेकिन यदि तुम सोचते हो  की सिर्फ तुम ही महान हो  यह तुम्हारी गलतफहमी है।  जवाब देना बहुत जरूरी हो जाता है  जब लोग आपके खामोशी को आपकी कमजोरी समझ लेते है।   तरक्की और प्रगति की उड़ान कितनी भी ऊँची हो  अपने पैर जमीन में जमा कर रखे  क्योंकि जड़ो को खोकर आसमान छूने वाले अक्सर भटक जाते है।  कुछ चीजों का हल भविष्य में होता है  इसलिए कुछ परिस्थितियों को वक्त पर छोड़कर  आगे बढ़ जाये।  2 Lesson of  life ( इस दुनिया की दो कड़वी सच्चाई ) १. आपको बचपन से सिखाया जायेगा की अच्छे बनो  और यदि आप बड़े होकर अच्छे कर्म करने लगे तो वही लोग आपको बेवकूफ कहेंगे।  २. आपको हर जगह ज्ञान दिया जाएग की पैसा सबकुछ नहीं होता  लेकिन यदि आपके पास न हो तो आपको कोई महत्व नहीं देगा।  Life's lesson hindi  आपके अंदर ताकतवर विचार जगाने वाले सुविचार पढ़े ....  १. 7 ताकतवर विचार हिंदी और इंग्लिश में  २. शक्तिशाली विचार