6 hindi motivational quote by Motivation quote and story in hindi
6. "हर एक समस्या का समाधान है, हमें बस अपना ध्यान समस्या से हटाकर समाधान पर केंद्रित करना है " 5. "जीवन में हमेशा काम-काम न करते रहे, चाहे आप मनपसंद काम ही क्यों न कर रहे हो काम से थोड़ा विराम अवश्य ले क्योंकि यह भी आपके जीवन का अंश है, यह आपको और भी बेहतर बनाएगा " 4. "एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखती है एक आशावादी को हर कठिनाई में एक अवसर दिखती है " 3. " अगर आप ऐसे किसी समस्या में फंसे है जो आपसे हल नहीं हो रहा है तो उसे वक़्त पर छोड़कर आगे बढ़े क्योंकि उसका समाधान भविष्य में है " 2. "शक्तिशाली वह नहीं है जो हर काम के लिए १० लोग रखते है शक्तिशाली वह है जो अपने हर काम के लिए खुद पर निर्भर है " 1. " यदि लगातार असफलता मिल रही है, तो निराश मत हो सफलता आपके नजदीक है क्योंकि लम्बी छलांग वही मारने वाले होते है, जो कुछ कदम पीछे जा रहे होते है " 6 hindi motivational quote by Motivation quote and story in hindi ऐसे और भी विचार पढ़ने के लिए निचे के लिंक पर क्लीक करे १. जीवन बदलने वाले विचार २. स्वास्थ सम्बंधित सुविचार