Posts

Showing posts from April, 2020

DO ACHHI KAHANI ACHHAI KI - दो अच्छी कहानी अच्छाई की

Image
DO ACHHI KAHANI ACHHAI KI - दो अच्छी कहानी अच्छाई की  एक आदमी पैदल घर जा रहा था। उसने रास्ते में एक दीवार पर एक कागज चिपका हुआ देखा। पास गया तो देखा वहां लिखा हुआ था " इस रास्ते पर कल 50 रुपये का नोट मेने खो दिया है। मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता। जिसे भी मिले कृपया इस पते पर दे सकते है " यह पढ़कर उस आदमी से रहा नहीं गया और वह उस पते पर जाने लगा। जब वह उस पते पर पहुंचा और आवाज लगाया तो देखा एक बूढी औरत लाठी के सहारे बाहर आयी। उसे मालूम हुआ की वो अकेली रहती है और उसे ठीक से दिखाई नहीं देता।  उस आदमी ने कहा : "माँ जी, आपका खोया हुआ 50 रुपये मुझे मिला है और में उसे देने आया हूँ।"  यह सुन वह बूढी औरत रोने लगी और कहा : " बेटा, अभी तक 30-40 लोग 50-50 रुपया दे चुके है। में पढ़ी-लिखी नहीं हूँ। ठीक से दिखाई भी नहीं देता। पता नहीं कौन मेरी इस हालत पर तरस खाकर मदद करने के उद्देश्य से लिख गया है। " उस आदमी के बहुत कहने पर माँ जी ने पैसे रख तो लिए परन्तु विनती की : " बेटा, वह मेने नहीं लिखा है। किसी ने मेरी हालत पर दया करके लिखा होगा। जाते-जाते उसे फाड़

Lesson of life hindi quote

Image
Lesson of life hindi quote जब आप जान जाते है कि सामने वाला इंसान मूर्ख है   तब आप उससे तर्क न करें, शांत रहें क्योंकि   उस समय वह अपनी बात सही शाबित करने के लिए बहस करता ही रहेगा और आपका समय नष्ट करेगा  दुनिया में सबसे खतरनाक इंसान वह होता है  जो सुनता है, देखता है, सोचता है  और शांत रहता है  अगर आप ऐसे व्यक्ति के साथ है  जो सिर्फ आपका मजाक उड़ाता है  और जब आप उससे मजाक करते हैं तो वह भड़क जाता है तो उससे दूरी बनाय रखे  क्योंकि वह आपका मित्र कभी नहीं हो सकता  इस दुनिया में न तो कुछ मुश्किल होता है  न ही कुछ आसान  सारा खेल मानने का है  जो मानता है उसके लिए मुश्किल है  उसके लिए मुश्किल है  और जो मानता है उसके लिए आसान है  उसके लिए सब आसान हो जाता है  कभी कभी डर हमारे सुरक्षा के लिए होता है  और कभी कभी जरूरत से ज्यादा हिम्मत  अहंकार बनकर हमारा विनाश कर देता है  आपके पास दिमाग है परिस्थिति देखकर समझ जाइए  कब डरना है और कब हिम्मत दिखानी है  More quote...>>>