LESSON OF LIFE जीवन की सीख
1.जीवन की यात्रा मे Track से उतर जाना problem नहीं है वापस track पर न चढ़ना problem है। 2. कर्म पर विश्वास रखने वाले काम करते है किस्मत पर विश्वास रखने वाले आराम । LESSON OF LIFE जीवन की सीख सुविचार हिन्दी वाणि
अच्छे विचार और प्रेरणादायक कहानियाँ हमारे दिमाग में नयी ऊर्जा का संचार करती है। चुटकुले और मनोरंजक वीडियोस की खुशी थोड़ी देर रहती है। अच्छी कहानियाँ और हमारे पूर्वजो की कहानियाँ हमारे अंदर संस्कार उत्पन्न करती है। आप का भविष्य आप क्या चुनते है इसपर निर्भर करती है। तो आइये पढ़ते है कुछ अच्छी बाते। पढ़े , सीखें और आगे बढ़ें। आपके अपने ब्लॉग indiamotivation.com पर।