Jeeto ya haro - A motivational story
Jeeto ya haro - A motivational story जीतो या हारो - एक प्रेरणादायक कहानी दोस्तों यह एक छोटी सी कहानी THINK AND GROW RICH पुस्तक से ली गयी है। एकबार एक महान राजा युद्ध के लिए जाता है। रास्ते में सामने उसे एक बड़ी नदी मिलती है। राजा को उस वक़्त सुचना मिलती है की दुश्मनों की सेना की संख्या उसके सेना की तुलना में काफी अधिक है लेकिन राजा सैनिको को कुछ नहीं कहता है और सैनिको को नाँव में बैठाकर उस पार ले जाता है और सभी सैनिको तथा औजारों को उतारने के बाद उसमें आग लगाने को कहता है। जब सारे नांव जल जाते है फिर वह अपने सैनिको से कहता है आप जैसा की देख रहे हो हमारे सारे नाँव जल चुके है अब हम वापस जा नहीं सकते और उधर शत्रु हमसे संख्या में अधिक है। हमारे पास वापस लौटने का अब एक ही उपाय है शत्रुओं को मिटा दो, उनका नाश कर दो। जीतो या हारो अब सिर्फ एक ही चीज होने वाली है। उस वक्त सैनिको मन में राजा के प्रति थोड़ा गुस्सा आया की यह जान बूझकर ऐसा परिस्थति तैयार कर दिया लेकिन कोई उपाय न होने के कारन युद्ध के लिए तैयार होना पड़ा। उसके बाद युद्ध शुरू हो जाती है और अंत में यह महान राजा और उसका सेना जीत ज