Posts

Showing posts from October, 2019

Keep learning keep growing

Image
KEEP LERNING KEEP GROWING सीखते रहो बढ़ते रहो 

MEHNAT KI KIMAT (मेहनत की कीमत)

Image
MEHNAT KI KIMAT एक गांव में एक किसान रहता था। वह बहुत ही दयालु और नम्र स्वभाव का था। उसका नाम पुरे गांव में प्रसिद्ध था क्यों की उसे कभी गुस्सा नहीं आता था। एक बार उस गांव में शहर से एक व्यक्ति आया, वह बहुत धनी था। जब उस धनी व्यक्ति ने उस किसान के बारे में सुना तब उसने कहा ऐसा कैसे हो सकता है की किसी व्यक्ति को गुस्सा न आये। उसने उसे गुस्सा दिलाने का निश्चय किया। अगले दिन वह किसान से मिलने बाजार गया जहाँ किसान तरबूज बैच रहा था। वह किसान के पास जाकर तरबूज उठाया और पूछा इसकी क्या कीमत है? किसान ने कहा २० रुपये। उसने किसान से कहा चाकू लेकर इनके दो टुकड़े कर दो। किसान ने वैसा ही किया और उस अमिर व्यक्ति ने उस आधे हिस्से को  लेकर किसान से उसका दाम पूछा ? किसान ने कहा १० रुपये। उसने फिर से उसे काटने को कहा और कटे हुए हिस्से को लेकर पूछा इसका दाम कितना ? किसान ने फिर से उसे नम्रता से जवाब दिया ५ रुपये साहब। जब देखा की उसे क्रोध नहीं आ रहा है तो उसने खुद वह चाकू लेकर तरबूज को कई  छोटे छोटे हिस्से में काट दिया और पूरा तरबूज बर्बाद कर दिया। अंत में कहा ये तरबूज मेरे खाने लायक नहीं रहा में

Your thought is powerless without your react

Image
Your thought is powerless without your react आपकी प्रतिक्रिया के बिना आपका विचार शक्तिहीन है।

SURVIVAL OF THE FITTEST (योग्यतम का बचे रहना )

Image
SURVIVAL OF THE FITTEST (योग्यतम का बचे रहना ) एक शहर में दो परिवार रहते थे। पहला अमीर और दूसरा बहुत गरीब था। अमीर परिवार का बेटा अच्छे स्कूल में पढ़ता था, जहां अमीर घरों के लड़के पढ़ते थे। उसके पास सभी साधन थे। उसके घर वाले उसे आसपास के लड़को के साथ खेलने नहीं देना चाहता था, क्योंकि वे गरीब थे। उसके पिताजी का मानना था कि वह दूसरे लड़के के साथ रहकर बिगड़ जाएगा इसलिए घर में लैपटॉप, मोबाइल और टीवी खरीदकर रख दिया था ताकि वो घर पर ही रहे। घर के सारे काम उनके नौकर करते थे। उसके पापा की कई फैक्ट्री थी जिसे उसके पापा के मुंशी संभालते थे। और गरीब परिवार का लड़का सरकारी स्कूल मे पढता था। वह बाहर मैदान में लड़को के साथ फ़ुटबॉल खेलने जाता था और अपने पिताजी के काम में भी हाथ बंटाता था। क्योंकि इसके पिताजी बहुत गरीब थे बहुत कठिनाइयों से ये ज़िन्दगी जी रहे थे। एकदिन अमीर घर का लड़का पड़ोस के लड़को के साथ फ़ुटबॉल खेलने आ गया तभी उसके पापा वहां आए और कहने लगे इन गरीबों के साथ खेलोगे तो इनकी बाप की तरह मजदूरी करोगे और उसे वहां से लेकर चला गया। इस घटना को  कुछ साल बीत गए। दोनों परिवारों के बेटे ब

self growing quote

Image
WHAT OTHER PEOPLE SAY IS NOT IMPORTANT WHAT YOU SAY TO YOURSELF IS IMPORTANT दूसरे लोग क्या कहेंगे ये महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि आप स्वयं से क्या कहते हैं