5 Best spiritual quotes
5 Best Spiritual quotes in hindi 1. स्वयं को बदलो या फिर परिस्थति को बदलना तो होगा ही क्योंकि यही प्रकृति का नियम है। २. ( ध्यान ) जब आप नहीं कर रहे होगे तब लगेगा यह समाधान नहीं है लेकिन जब आप कर रहे होगे लगेगा की बस यही समाधान है। ३. जित की खातिर दिल में जूनून चाहिए जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए ये आसमां भी आयेगा जमीं पर बस अपनी इरादों में दम चाहिए। ४. असंभव आलसी लोगो की सीमा है मेहनती लोग के लिए सब कुछ संभव है। ५. जीवन के हर परिस्थति में सकरात्मक सोचे इससे आपकी आधी समस्या खत्म हो जाती है। 5 Best spiritual quotes by 'motivation quote and story in hindi हमारे ब्लॉग के आध्यात्मिक विचारों को पढ़ने के लिए वेब पेज के लेबल ऑप्शन से Quote पर क्लिक करे। Next Quote>> Health motivational quotes