Posts

Showing posts from December, 2020

WORLD'S BEST MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI

Image
दुनियाँ के सबसे अच्छे प्रेरणादायक शायरी  SANDEEP MAHESHWARI QUOTES  न पूछ की मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है न हारूंगा होंसला चाहे कुछ भी हो जाये, ये मेने किसी और से नहीं खुद से वादा किया है। चाहे मुश्किल कितनी भी बड़ी हो आज नहीं तो कल हल जरूर निकलेगा जमीन बंजर भी है तो क्या अगर हार न मानी जाय तो पानी जरूर निकलेगा  कहदो मुश्किलों से की थोड़ा और कठिन हो जाए कहदो चुनौतियों से की थोड़ा और बड़ी हो जाए अरे नापना चाहते हो मेरी हिम्मत  तो कहदो आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाए  संघर्ष की राह पर जो चलता है वही दुनिया को बदलता है जिसने अंधेरे से जंग जीती है  सूरज बनकर वही चमकता है  कोशिश के बावजूद भी हो जाती है कभी हार होकर निराश तू मत बैठ मेरे यार बढ़ते रहना आगे चाहे जैसा भी हो मौसम  पा लेती है चींटी भी मंजिल  गिर-गिर कर बार-बार  बुझी शमा भी जल सकती है तूफानों से कश्ती निकल सकती है होके मायूस यूँ ना अपनी इरादे बदल  क्योंकि तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है  बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता     पत्थर पर जब तक चोट न पड़े   पत्थर भी भगवान नहीं होता  भरोसा अगर ईश्वर पर है तो जो तकदीर मे ह