तीरंदाज अर्जुन और समय का चक्र- arjun ka lakshya
🎯 लक्ष्य तय करने की प्रेरणादायक कहानी – 🌿 भूमिका: कहते हैं कि जीवन बिना लक्ष्य के वैसा ही है जैसे बिना पतवार की नाव। एक दिशा चाहिए, एक मंज़िल चाहिए। यह कहानी है एक साधारण लड़के अर्जुन की, जिसने भविष्य के लिए ठोस लक्ष्य तय करके अपनी किस्मत को खुद लिखा। कहानी: अर्जुन और उसका लक्ष्य गाँव के एक छोटे से स्कूल में पढ़ने वाला अर्जुन नाम का लड़का हर विषय में औसत था। न तो पढ़ाई में अव्वल, न खेल-कूद में तेज़। लेकिन उसके अंदर एक बात खास थी — उसके सपने बहुत बड़े थे । एक दिन स्कूल में शिक्षक ने पूछा – “तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?” सभी बच्चों ने कहा – डॉक्टर, इंजीनियर, क्रिकेटर… लेकिन अर्जुन चुप था। शिक्षक ने कहा – “तुम कुछ नहीं बनना चाहते?” अर्जुन ने धीमी आवाज़ में कहा – “मैं समय को मात देना चाहता हूँ।” सब हँस पड़े। लेकिन शिक्षक ने मुस्कुराते हुए पूछा – “कैसे?” अर्जुन बोला – “हर कोई कहता है कि समय नहीं रुकता। लेकिन मैं ऐसा कुछ बनना चाहता हूँ कि आने वाली पीढ़ियाँ मेरा नाम समय के साथ याद रखें। मैं वैज्ञानिक बनना चाहता हूँ और देश के लिए ऐसा आविष्कार करना चाहता हूँ जो दुनिय...