Motivation quote and Story in Hindi

आध्यात्मिक विचार - spiritual thoughts

 मित्रों, यदि आप किसी को बिना वजह दु:ख देते है तो आप यह छोड़ दीजिए क्योंकि किसी को दुख देना या कोई आपको बिना वजह दुख देता है तो यह गलत है। कई लोग, अपने मस्ती के लिए किसी का मज़ाक़ बनाते है तो सामने वाला इंसान उससे दुःखी होता है। इसलिए इस quotes मे लिखा गया है " यदि आप किसी को खुशी नहीं दे सकते

तो आपको उसे दुःख देने का भी अधिकार नहीं है " 

गौतम बुद्ध कहते है की हमें ऐसे शब्द बोलने चाहिए जो शांति लाये। हजार खोखले शब्द से बेहतर, वह एक शब्द है जो शांति लाये। 

मित्रों कबीर दास जी ने भी कहा है कि " ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए, औरोन को शीतल करे आपहूं शीतल होऐ "

यानी कि हमे ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे लोगों को शांति या खुशी महसूस हो एवं जिससे आप के भी मन को ठंडक पहुँचे और आपका मन भी शांत हो।

जो आप दूसरे को दोगे एकदिन आपके पास वह लौटकर आएगा इसलिए सठीक कर्म करें। 



आध्यात्मिक विचार - spiritual thoughts, GAUTAM BUDHA

आध्यात्मिक विचार - spiritual thoughts

 

 चिंता दूर करे >पढ़े 

.

गौतम बुद्ध के विचार 

कबीर के दोहे 

Comments