INDIA MOTIVATION BY SANDIP

MIST SPRAY MACHINE IS NOT ONLY SOLUTION TO CONTROL AIR POLLUTION- मिस्ट स्प्रे मशीन ये विकास नहीं… ये हमारी लापरवाही की मजबूरी है।

MIST SPRAY MACHINE IS NOT ONLY SOLUTION TO CONTROL AIR POLLUTION- मिस्ट स्प्रे मशीन ये विकास नहीं… ये हमारी लापरवाही की मजबूरी है।

हमारा देश किस मोड़ पर आ गया है।

हवा को साफ रखने के लिए अब मिस्ट स्प्रे मशीन लगानी पड़ रही है।


ये विकास नहीं… ये हमारी लापरवाही की मजबूरी है।


जिस हवा ने हमें जिंदा रखा,

आज वही हवा जहरीली हो चुकी है—

इतनी कि सरकार को मशीनों से आसमान धोना पड़ रहा है!


कभी पेड़ साफ करते थे हवा को,

आज मशीनें कर रही हैं।

क्योंकि हमने पेड़ों को काट दिया,

सड़कों को धुएँ से भर दिया,

और शहरों को गैस चैंबर बना दिया।


याद रखो—

मिस्ट मशीन हवा को थोड़ी देर साफ करेगी,

पर हमारे किए पाप ज़िंदगी भर चुभेंगे।


अगर अभी नहीं सुधरे,

तो कल हमारे बच्चे पूछेंगे:

“पापा, मम्मी… क्या आपके समय में हवा सच में साफ होती थी?”


अब फैसला तुम्हें लेना है—

धुआँ फैलाते रहोगे

या

धरती को बचाने की जिम्मेदारी उठाओगे।


कम गाड़ियाँ चलाओ।

पेड़ों को बचाओ।

कचरा मत जलाओ।

अपने शहर की हवा का अपमान मत करो।


क्योंकि हवा के लिए मशीन लगाना समाधान नहीं,

ये हमारी बेवकूफ़ी का सबूत है।


आज उठो…

वरना कल देश सिर्फ मशीनों पर चलेगा—

पर इंसान सांस लेने लायक नहीं बचेगा।

Comments