Motivation quote and Story in Hindi

शिक्षा सिर्फ स्कूलों में ही नहीं बाहर भी मिलती है : MORAL EDUCATION ( SHIKSHA )

SHIKSHA
 
दोस्तों याद रखे शिक्षा आपको हर जगह मिलती है। सिर्फ किताबो का ज्ञान अर्जित करना ही जरुरी नहीं है, बल्कि सामाजिक ज्ञान भी जरुरी है। 
किताबो में आप कितना ही पढ़ ले की आपको कैसा जीवन जीना है, कैसा रहन-सहन करना है, लेकिन जब आप वास्तविक जीवन में उसे उतारते है, तो वह थोड़ा अलग होता है और उसी से आप सीखते है। यह आपका एक अनुभव बनता है तथा यह अनुभव आपको जीवन में आने वाले चुनौतियों से लड़ना सिखाता है। याद रखे शिक्षा सिर्फ स्कूलों तक ही सिमित नहीं है। आप भविष्य में जो कर्म करेंगे , जो गलती करेंगे उनसे भी आपको सीखना है।  यदि आप अपने कार्यों में की गयी त्रुटियों से नहीं सीखेंगे तो यह आपको असफलता की और ले जायेगा।  

जीवन में सफल होना है तो अपने और दूसरे की गलतियों से भी सीखे इसलिए जहां ज्ञान मिले बटोर लो।  धन्यवाद् - संदीप ठाकुर 


शिक्षा सिर्फ स्कूलों में ही नहीं बाहर भी मिलती है : MORAL EDUCATION ( SHIKSHA )

 

आगे पढ़े.........  योग के फायदे

 

 

शिक्षा कोट्स

ज्ञान 

EDUACTION QUOTES 

MORAL EDUCATION ABOUT

 SHIKSHA

 

 

Comments