Murkh chuhe ko jab hira mila - मुर्ख चूहे को जब हीरा मिला

A short story of rat - एक छोटी कहानी चूहे की 


एकबार एक चूहे ने हीरा निगल लिया तो हीरे के मालिक ने उस चूहे को पकड़ने के लिये एक शिकारी को बुलाया। 

जब शिकारी चूहे को मारने पहुँचा तो वहाँ सैकड़ों चूहे झुंड बनाकर एक दूसरे पर चढ़े हुए थे । मगर एक चूहा उन सबसे अलग बेठा हुआ था। शिकारी ने सीधा उस चूहे को पकड़ा जिसने हीरा निगला था। आश्चर्यचकित होकर हीरे के मालिक ने शिकारी से पूछा, सैकड़ों चूहों में से इसी चूहे ने हीरा निगला है यह तुम्हें केसे पता चला ? 

शिकारी ने बहुत अच्छा जवाब दिया - बहुत ही आसान था, जब कोई मूर्ख अमीर बन जाता है तब वह अपनों से भी मिलना - जुलना छोड़ देता है।

Murkh chuhe ko jab hira mila - मुर्ख चूहे को जब हीरा मिला

Murkh chuhe ko jab hira mila - मुर्ख चूहे को जब हीरा मिला


और कहानियाँ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए कहानियों में क्लिक करें 

Comments

Popular posts from this blog

KHADA HIMALAY BATA RAHA HAI - खड़ा हिमालय बता रहा है

KISI KE HAQ MAARNE KA PHAL - किसी के हक मारने का फल

वरदराज-एक महान विद्वान